पीएम किसान सम्मान निधि योजना : पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 16वी किस्त का किसान भाइयों का इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है, क्योंकि सरकार जल्द ही किसानों के खातों में किस्त का पैसा भेजने वाली है।
पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 16वी किस्त इस दिन आएगी , अपना स्टेटस चेक करे
पीएम किसान बेनिफिशियरी स्टेटस (PM Kisan Status Check 2024)
आप अपने घर बैठे बेनिफिशियरी स्टेटस लिस्ट देख सकते है ऑनलाइन ,आपको pm kisan की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा उसके बाद आपको बेनिफिशियरी लिस्ट पर क्लिक करके अपना स्टेट , डिस्ट्रिक्ट,ब्लॉक और विलेज का नाम डालकर get report पर क्लिक करना होगा । अपना नाम लिस्ट मे चेक कर सकते है ।
Step 1 : पीएम किसान की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं , pmkisan.gov.in.
step 2 : साइट पे जाने के बाद , Benificiary List पर क्लिक करे।
Step 3 : यहां पर आपको अपना स्टेट , डिस्ट्रिक्ट, ब्लॉक , विलेज नाम डालना होगा ।
Step 4 : Get Report पर क्लिक करके अपना नाम लिस्ट में चेक करे।
पीएम किसान केवाईसी (pm kisan kyc)
जिन किसान भाइयों ने अपना केवाईसी नहीं किया है ,उनको पहले अपना e kyc करना होगा अन्यथा उनको किस्त की राशि से वंचित रहना पड़ेगा।
पीएम किसान ई केवाईसी (pm kisan ekyc)
पीएम किसान ई केवाईसी कैसे करे ऑनलाइन ?
Step 1 : पीएम किसान की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करे ।
Step 2 : e KYC के ऑप्शन पर क्लिक करे ।
Step 3 : यहां पर आपको अपना आधार नम्बर डाल लीकर search पर क्लिक करना होगा ।
Step 4 : अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP जायेगा, OTP डालकर Varify करे। आपका ई केवाईसी हो जायेगा।
पीएम किसान रजिस्ट्रेशन(PM Kisan Registration )
जो किसान भाई पीएम किसान पर रजिस्ट्रेशन करना चाहते है यहां पर आपको step by step process बताया गया है की आप कैसे pm kisan पर new registration कर सकते है ।
Step 1 : ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करे pmkisan.gov.in
Step 2 : उसके बाद आपको New Registration पर क्लिक करना होगा।
Step 3 : आपको Rural or Urban select करके अपना आधार नंबर , मोबाइल नंबर , और स्टेट डालकर , Captcha code डालकर , Get OTP पर क्लिक करना होगा ।
Step 4 : OTP को दर्ज करके Procced for Registration पर क्लिक करना होगा।
Step 5 : अपनी बैंक डिटेल्स और अन्य जानकारी डाले, और अपना आधार ऑथेंटिकेशन करे।
Step 6 : आधार ऑथेंटिकेशन के लिए अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर फिर से opt आएगा उसको दर्ज करके स्टेप 6 कंप्लीट करे।
Step 7 : अपने खेत से जुड़ी जानकारी भरे और जरूरी डॉकमेंट्स को अपलोड कर के save बटन पर क्लिक करे ।
Step 8 : Registration Complete ✅ होने पर आपके पास मैसेज आ जायेगा।
पीएम किसान 16वी किस्त कब आएगी 2024
जो भाई पीएम किसान की 16वी किस्त का इंतेजार कर रहा है उनका इंतजार जल्द ही समाप्त होने वाला और उनके बैंक खाते में किस्त की राशि आने वाली है , सरकार ने ऑफिशियल कोई नोटिस जारी नही किया है इसके बारे में , परन्तु फरवरी महीने के अंत तक या फिर मार्च महीने के पहले सप्ताह में किस्त जारी होने की पूरी संभावना है किस्त आपके खाते में आ जाए ।
You also read : Haryana GK District wise , hssc Group d Result check
FAQ :
पीएम किसान 16 किस्त कब आएगी 2024?
पीएम किसान की 16वी किस्त फरवरी महीने के अंत तक या फिर मार्च महीने के पहले सप्ताह में आने की संभावना है।
पीएम किसान बेनिफिशियरी स्टेटस कैसे चेक करे?
स्टेप 1 :पीएम किसान की official website pmkisan.gov.in पर जाए
स्टेप 2 : Benificiary List के ऑप्शन पर क्लिक करे ।
स्टेप 3 : अपना स्टेट , डिस्ट्रिक्ट,ब्लॉक और विलेज नाम डालकर लिस्ट मे अपना नाम चेक करे।