Facebook Down : Login Problem : Facebook Down 2024 सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक आज अचानक ठप पड़ गया है। और खास बात यह है कि न केवल भारत बल्कि दुनियाभर में फेसबुक का सर्वर डाउन हो गया है। यूजर्स को लॉग इन करने में लोगों को दिक्कत आ रही है। वहीं जिन यूजर्स का पहले से ही फेसबुक लॉग इन था, उनके सेशन अचानक एक्सपायर हो गए ।
राहत की बात यह है की लगभग 2.5 घंटे बाद ( 9:00pm to 11:30 pm से फिर से सर्वर चालू हो गए है , और यूजर्स अपना लॉगिन कर पा रहे है
Facebook Down 2024 : Login Problem / दुनियाभर में 5 मार्च 2024 को फेसबुक के सर्वर ठप
दुनिया भर में फेसबुक सर्वर डाउन होने से लोगो को भी काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है । और वे चिंतित है की कही उनका डेटा हैक तो नही हो गया है
Facebook Login Problem
बहुत से यूजर्स लगातार एक्स पर मेटा के अलग-अलग प्लेटफॉर्म को इस्तेमाल करने में हो रही दिक्कतों की जानकारी सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं। बता दें कि एक्स(ट्विटर) पर एक तरफ जहां लोग फेसबुक इस्तेमाल को लेकर शिकायत कर रहे हैं तो दूसरी ओर लोग जबरदस्त मीम्स भी शेयर कर रहे है।फेसबुक और इंस्टाग्राम के ठप होने को लेकर के प्रवक्ता एंडी स्टोन ने कहा कि हम जानते हैं कि लोगों को हमारी सेवाओं का इस्तेमाल करने में परेशानी हो रही है। हम अभी इस पर काम कर रहे हैं। फेसबुक सर्वर डाउन कैसे हुए इसकी अभी कोई जानकारी प्राप्त नहीं हुए है ।
Facebook Server Down
और ये गौरतलब है कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ कि अचानक फेसबुक इंस्टाग्राम या मेटा का कोई प्लेटफॉर्म अचानक टप पड़ा है। पिछले कुछ वर्षों में इस तरह से फेसबुक के डाउन होने के कई मामले सामने आए हैं।इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करे ।
also read : Current affairs News / Haryana GK / PM Kisan Yojna
FAQ
When was Facebook Down in 2024?
On 5 March 2024 Tuesday , Facebook Server Down All Around the world